प्रिंटर क्या है? उसके प्रकार
प्रिंटर एक प्रकार की आउटपुट युक्ति होती है , जिसका प्रयोग डाटा को कंप्यूटर से कागज में छापने के लिए किया जाता है printers कलर और ब्लैक एंड वाइट दोनों डॉक्यूमेंट को कागज पर छाप सकता है
Printers प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं।
1 Impact Printer
2 Non Impact Printer
पहले देख लेते हैं इंपैक्ट प्रिंटर के बारे में
इंपैक्ट प्रिंटर चार प्रकार के होते हैं
1 डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
इस प्रकार के प्रिंटर में पिनों की एक पंक्ति होती है जो कागज के ऊपरी सिरे पर रबड़ से प्रहार करती है, जब पिन रबर से प्रहार करती है तब डॉट्स का एक समूह कागज पर प्रहार करती है और कागज पर चित्र व शब्द छप जाते हैं ,डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक बार में एक ही कैरेक्टर प्रिंट कर सकता है, यह काफी धीमी गति से प्रिंट करता है, तथा ज्यादा आवाज करता है जिससे इन्हें कंप्यूटर के साथ काम प्रयोग किया जाता है।
2 डेजी व्हील प्रिंटर
डेजी व्हील प्रिंटर में कैरेक्टर की छपाई टाइपराइटर की तरह होती है, यह डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की अपेक्षा अधिक रेजोल्यूशन की प्रिंटिंग करता है ,तथा इसका आउटपुटट डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की अपेक्षा ज्यादा विश्वासनिय है।
3 लाइन प्रिंटर
इस प्रकार के प्रिंटर में एक बार में एक लाइन प्रिंट होती है इसलिए इसे लाइन प्रिंटर कहते हैं इसकी प्रिंटिंग की क्वालिटी ज्यादा अच्छी नही होती लेकिन इसकी प्रिंटिंग की गति काफी तेज होती है ।
4 ड्रम प्रिंटर
यह एक प्रकार की लाइन प्रिंटर होती है इसमें एक बेलनाकार ड्रम लगातार घूमता रहता है, इस ड्रम में अक्षर उभरे हुए होते हैं, ड्रम और कागज के बीच में रिबन में स्याही लगा हुआ होता है, रिबन में प्रहार होने से रिबन ड्रम में लगे अक्षर पर दबाव डालता है जिससे अक्षर कागज पर छप जाते हैं।
2 नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर 5 प्रकार के होते हैं -
1 इंकजेट प्रिंटर
इस प्रिंटर में कागज पर स्याही के फुहार द्वारा छोटे-छोटे बिंदु डालकर छपाई की जाती है, इनकी छपाई की गुणवत्ता भी अच्छी होती है यह विभिन्न प्रकार के रंगों द्वारा चित्र व अक्षर छाप सकते हैं, इन प्रिंटर में छपाई के लिए A4 साइज पेपर का प्रयोग करते हैं इंकजेट प्रिंटर में रिबन के जगह गीली स्याही से भरी कर्टिस लगाई जाता है, यह कोर्टीज़ एक जोड़े के रूप में होती है , इंकजेट प्रिंटर को एज समांतर पोर्ट के माध्यम से Computer के साथ जोड़ा जाता है ,आजकल USB पोर्ट वाले प्रिंटर का उपयोग किया जाता है, इसे रोजाना एक या दो पेज प्रिंट करने की आवश्यकता होती है ताकि कॉर्टेज गीली रहे और बेकार ना हो।
2 थर्मल प्रिंटर
यह पेपर पर अक्षर छापने के लिए उस्मा का प्रयोग करता है ,उस्मा के द्वारा स्याही को पिघलाकर कागज में छोड़ती है ,जिसे अक्षर व चित्र छपते हैं, फैक्स मशीन भी एक प्रकार का थर्मल प्रिंटर है, यह अन्य प्रिंटर की उपेक्षा धीमी और महंगा होते हैं, इसका प्रयोग करने के लिए एक विशेष प्रकार की पेपर की जरूरत पड़ती है ,जो केमिकल ट्रीटेड पेपर होती है।
3 लेजर प्रिंटर
इस प्रिंटर के द्वारा उच्च गुणवत्ता के अक्षर व चित्र छापे जाते हैं, यह विभिन्न प्रकार के स्टाइल के अक्षर छाप सकते हैं ,इसमें Computer से भेजा गया डेटा लेजर किरणों की सहायता से इसके ड्रम पर चार्ज उत्पन्न कर देती है ,इसमें एक डोनर होता है ,जो चार्ज के कारण ड्रम में चिप चिपक जाता है , जब वह ड्रम घूमता है और उसके नीचे से एक कागज निकलता है तो टोनर कागज पर अक्षर व चित्रों का निर्माण करता है ,यह printers अपनी क्षमता के अनुसार 1 इंच में 300 से 1200 बिंदुओं की सघनता द्वारा छपाई कर सकते हैं , यह 1 मिनट में 5 से 24 पेज तक छाप सकते हैं।
4 इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक printers या इलेक्ट्रो फोटोग्राफी प्रिंटर बहुत तेज गति से छपाई करते हैं, यह printers पेज प्रिंटर जो एक बार में पूरा एक पेज प्रिंट करते हैं उसी की श्रेणी में आते हैं , यह printers किसी डॉक्यूमेंट में 1 मिनट में अक्षर 20000 लाइनें प्रिंट कर सकते हैं, अर्थात 250 पेज प्रति मिनट की दर से छपाई कर सकते हैं।
5 इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर
इस प्रिंटर का प्रयोग सामान्यतः बड़े फॉर्मेट की प्रिंटिंग जैसे प्रिंटिंग प्रेस के लिए किया जाता है ,क्योंकि इनकी गति काफी तेज होती है, और प्रिंट करने में खर्च काम आता है।
यह थी प्रिंटर के बारे में कुछ जानकारी उसके प्रकार के बारे में कुछ जानकारी आशा करता हूं, आपको कुछ सीखने को मिली होगी
अगर सीखने को मिली तो हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करिए हमारे हर एक पोस्ट का स्टोरी में वहां डाल देता हूं आपको जल्द ही पता चल जाएगी कि मैं किस दिन कौन सा पोस्ट डाल रहा हूं इसके लिए आप मुझे इंस्टाग्राम में फॉलो करिए और किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर मुझसे कांटेक्ट करिए
धन्यवाद
इंस्टाग्राम लिंक 👉👉👉 FOLLOW ME
हमारा एक यूट्यूब चैनल भी है जिससे जिसमें टैक्स से संबंधित कंप्यूटर से संबंधित अच्छे-अच्छे वीडियो जब लोड करता हूं लिंक नीचे है आप इसे भी सब्सक्राइब कर सकते हैं
0 टिप्पणियाँ