Latest

6/recent/ticker-posts

CG Forest Guard Recruitment 2021 | छत्तीसगढ़ वनरक्षक 300 पद सीधी भर्ती

CG Forest Guard Recruitment 2021 | छत्तीसगढ़ वनरक्षक 300 पद सीधी भर्ती


 छत्तीसगढ़ जॉब अलर्ट के तहत हम अपनी ब्लॉग पेज कंप्यूटर की दुनिया पोर्टल के माध्यम से हम आज आपके लिए लेकर आए हैं छत्तीसगढ़ की एक न्यू जॉब सीजी फॉरेस्ट गार्ड वेकेंसी 2021 जिसमें 300 पदों पर भर्तियां होनी है 

इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।


नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें-  CLICK HERE 


छत्तीसगढ में वन रक्षक के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में कार्यालय  प्रधान मुख्य वन संरक्षक, छत्तीसगढ अटल नगर रायपुर से एक विज्ञप्ति जारी कर सभी वनमंडलाधिकारी को रिक्त पदों पर भर्ती करने निर्देशित किया गया है भर्ती हेतु शीघ्र ही CG Forest Guard Recruitment-2021 Notification जारी हो सकती है तो आइये जानते हैं  कार्यालय से जारी cg forest guard jobs 2021 विज्ञप्ति के अनुसार रिक्त पदों का विवरण  –


पद का नाम   - वनरक्षक फॉरेस्ट गार्ड

OFFECIYAL WEBSITE  -  CLICK HERE 


स्वीकृत पदों की संख्या कुल 291 पद हैं

cg forest guard syllabus,cg forest tender,cg forest division list




किस संभाग में कितने पोस्ट हैं यह आप नीचे पिक में देखे सकते हैं



शैक्षणिक योग्यताएं


छत्तीसगढ़ वनरक्षक पद में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के पास अधिकतम 10 +2अर्थात छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12वीं पास उत्तीर्ण होना आवश्यक है।



शारीरिक योग्यताएं


CG Forest Guard Recruitment-2021 में गार्ड पद के लिये न्यूनतम शारीरिक प्रमाप  निम्नानुसार होगा ऊंचाई – अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 152 से मी होगा तथा महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 145 से मी होगा  ,


CG Forest Guard Recruitment-2021 में अन्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 163 से मी तथा महिला उम्मीदवारों के लिए 152 से मी निर्धारित किया गया है सीना – सीना सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सामान्य स्थिति में 79 से मी निर्धारित किया गया है तथा  न्यूनतम 05 से मी फुलाव होना आवश्यक है .



अन्य योग्यताएं


CG Forest Guard Recruitment-2021 के माद्यम से छत्तीसगढ़ वन विभाग वन रक्षक भर्ती  हेतु उम्मीदवारों को पैदल चाल परिक्षण भी पूरा करना होगा जिसमें – पुरुष उम्मीदवारों के लिए –  25 किलोमीटर 04 घंटे में पूर्ण करना आवश्यक है. महिला उम्मीदवारों के लिए – 14 किलोमीटर 04 घंटे में पूर्ण करना आवश्यक है.।



वेतनमान


वनरक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को  वेतन मैट्रिक्स  – पे बैंड 5200-20200/- एवं ग्रेड  पे 1900/- लेवल 4 (19500-62000) रूपये प्रतिमहिने वेतन भुगतान किया जायेगा .।



आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के विषय में कोई सूचना जारी नहीं की गई है पर मैं आप लोगों को बता दूं कि इसमें जो ओबीसी कैटेगरी में आते हैं उनके लिए ₹300 होने वाली है और जो सामान्य एसटी एससी केटेगरी के लिए डेड सो रुपए आने वाली है ऐसी कुछ अनुमान लगाया गया है। या फिर आगे पीछे भी हो सकती है



आयु सीमा 


फारेस्ट गार्ड के पद पर भर्ती के होने के लिए अभ्यर्थी का उम्र  18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। CG Forest Guard Recruitment-2021 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक एवं महिला वर्ग के लिए आयु सीमा मे छूट शासन के नियमों व शर्तो के अनुसार प्रदान की जाती है ।


चयन प्रक्रिया


CG Forest Guard Recruitment-2021 छत्तीसगढ़ में वन रक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन  निम्नलिखित परीक्षण एवं  प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है – मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट छत्तीसगढ़ में फारेस्ट गार्ड के पद पर भर्ती के लिए आवेदन पत्रों की जांच पश्चात शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अर्हता रखने वाले अभ्यर्थीयों को आवश्यकतानुसार प्रतियोगी परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा


छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती चयन प्रक्रिया
Cg Forest Guard Vacancy 2021 के लिए Cg Forest द्वारा उम्मीदवारों के
चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता
प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» शारीरिक मापदंड
» शारीरिक दक्षता परीक्षा
» लिखित परीक्षा
» मेडिकल टेस्ट
» दस्तावेज सत्यापन


आवेदन कैसे करें


छत्तीसगढ़ वनरक्षक विभाग में आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट में आवेदन लिंक दिया जाएगा जो कि जारी नहीं हो पाया है जारी होते ही सबसे पहले आपको इस वेबसाइट के माध्यम से आवेदन लिंक मिल जाएगा जिससे आप अपना फॉर्म फिल अप कर सकते हैं

ONLINE  APLY  -  COMING SOON 


वीडियोस देखने के लिए यहां क्लिक करें




RAVI YADAV 

INSTGRAM CONTECT   FOLLOW   -  FOLLOW HERE  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ