माउस क्या है ? औऱ उसके प्रकार ?
Mouse
माउस हाथ में पकड़ कर चलाई जाने वाली इनपुट युक्ति है, यह एक केबल के द्वारा सीपीयू में जुड़ा होता है इसका उपयोग स्क्रीन पर कर्सर को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।
जिसके माध्यम से हम किसी फाइल को ओपन कर सकते हैं किसी फाइल को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं किसी भी फाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कार्य माउस से कर सकते हैं
माउस में दो बटन होते हैं एक लेफ्ट बटन और दूसरी राइट बटन और बीच में चक्के की आकार की स्क्रोल बार होती है और माउस की नीचे की ओर एक एलईडी लाइट लगी होती है
माउस के प्रकार
1 मेकेनिकल माउस
मैकेनिकल माउस के नीचे की ओर एक बोल होती है जिससे कर्सर या पॉइंटर का घुमाव बोल के अनुसार होती है अर्थात बोल जिस तरह घूमेगी उसी तरह माउस प्वाइंटर भी मॉनिटर पर रन करेगा ।
2 ऑप्टिकल माउस
इस प्रकार के माउस में बोल की जगह पर एक LED लाइट का प्रयोग किया जाता है जिससे कर्सर का घुमाव डायोड से निकलने वाली लाइट की किरण के अनुसार मूव करती है।
3 वायरलेस माउस
इसमें तारों का प्रयोग ना होने के कारण इसे वायरलेस माउस कहा जाता है, यह radio-frequency तकनीक की सहायता से कंप्यूटर को सूचना कम्युनेट करता है ।
इसमें भी ऑप्टिकल माउस की तरह एलईडी लाइट का प्रयोग किया जाता है ।
अर्थात इसमें भी LED लेजर की किरण के अनुसार माउस प्वाइंटर मॉनिटर पर मूव करती है
0 टिप्पणियाँ