कंप्यूटर में बूटिंग किसे कहते हैं ?
कंप्यूटर के स्टार्ट होने से लेकर उसके कार्य करने तक कि स्थिति में आना बूटिंग कहलाता है |
BOOTING |
कोल्ड बूटिंग
कोल्ड बूटिंग वह बूटिंग होता है जिसमे कंप्यूटर पूर्णतः बन्द स्थिति में होती है , और उसे ऑन किया जाता है तो उस प्रकार की बूटिंग को कोल्ड बूटिंग कहते हैं।
वार्म बूटिंग
कंप्यूटर की ऑन स्थिति में जब कंप्यूटर हैंग हो जाता है तब कंप्यूटर को रीस्टार्ट किया जाता है , तो उस प्रकार के बूटिंग को वार्म बूटिंग कहते है ।
0 टिप्पणियाँ