Latest

6/recent/ticker-posts

इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है ? इनके प्रकार

 इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है ?और इन के प्रकार?

इनपुट डिवाइस



Computer को जिस माध्यम से हम डाटा भेजते हैं उसे हम इनपुट डिवाइस कहते है


 इनपुट डिवाइस ओं के नाम


1  माउस  -   

माउस हाथ में पकड़ कर चलाई जाने वाली इनपुट युक्ति है, यह एक केबल के द्वारा सीपीयू में जुड़ा होता है इसका उपयोग स्क्रीन पर कर्सर को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।

 👉   माउस  के प्र्कार की पुरी  जानकारी के लिये यहा क्लिक करे



 

2  कीबोर्ड -

 यह सबसे प्रमुख  इनपुट युक्ति है जो टाइपराइटर के समान दिखाई देती है इसमें बहुत से कुंजियां होते हैं इन कुंजियो को दबाकर कोई भी शब्द,संख्या,चिन्ह टाइप किया जा सकता है, इसका प्रयोग कंप्यूटर में डाटाओं को कंप्यूटर की मेमोरी तक पहुंचाने का कार्य करता है।


3 माइक्रोफोन

माइक्रोफोन का उपयोग आवाज या साउंड को रिकॉर्ड करने के लिये किया जाता है।


4 स्केनर 

इसका प्रयोग किसी डॉक्यूमेंड ,फ़ोटो आदि को कंप्यूटर में लोड करने के लिए किया जाता है।


5 लाइट पेन

इसका प्रयोग बारकोड रीड़ करने के लिए किया जाता है।


6  जॉय स्टिक 

इसका प्रयोग गेम खेलने के लिके किया जाता है।


7 trackball

इसका प्रयोग भी गेम खेलने के लिये किया जाता है।



 आउटपुट डिवाइस 


Computer के जिस माध्यम से हमें रिजल्ट प्रदान होता है चाहे वह हार्ड कॉपी में हो यह सॉफ्ट कॉपी में उसे हम आउटपुट डिवाइस कहते हैं ।


आउटपुट डिवाइस के नाम 


1  मॉनिटर 

इसका प्रयोग कंप्यूटर पर हो रहे प्रतिकिया को देखने के  लिए किया जाता है ।

2प्रिंटर

इसका प्रयोग किसी डॉक्यूमेंट ,फ़ोटो,आदि को पेपर पर छापने के लिए किया जाता है ।


FULL DETAIL OF PRINTER  -   CLICK NOW 


3 स्पीकर

इसका उपयोग song सुनने , या फिर किसी भी प्रकार के voice को सुनने के लिए किया जाता है ।

4  ईयर फ़ोन 

इसका उपयोग song सुनने , या फिर किसी भी प्रकार के voice को सुनने के लिए किया जाता है ।


5 प्लाटर

इसका उपयोग पोस्टर  इत्यादि को छापने के लिए किया जाता है ।

 इत्यादि


नोट   माउस प्रिंटर और मॉनिटर के कई प्रकार हैं इसके बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें





प्रिंटर -      CLICK NOW 


मॉनिटर- 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ